Today Breaking News

मानदेय वृद्धि को लेकर 24वें दिन हड़ताल जारी रखा आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने

ग़ाज़ीपुर। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसियशन के बैनर तले अपने मानदेय बृद्धि को लेकर आरटीआई परिसर में सोमवार को 24वें दिन भी काम बन्द कलम बन्द हड़ताल जारी रखा।  आंगनबाड़ी कार्यकार्तियो के धरने को संबोधित करते हुए। जिलासंरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि बाल विकास परियोजनाओ में भयंकर भ्रस्टाचार व्याप्त है।

आंगनबाड़ी कार्यकार्तियो का भागीय कर्मचारी कदम-कदम पर आर्थिक शोषण के साथ-साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशा पटेल ने कहा कि सरकार हमारे मानदेय बृद्धि की मांग को यदि सीघ्र स्वीकार नही किया गया तो हमारा आंदोलन और उग्र होने के साथ साथ हम मा. उच्य न्यायालय के भी सरण लेंगे। नगर अध्यक्ष संजू यादव ने कहा कि सरकार को चाहिए कि सरकारी कर्मचारियों के भाती वार्षिक मानदेय बृद्धि (इन्क्रीमेंट) का नियम लागू करे। जिससे हमें बार बार धरना प्रदर्शन न करना पड़े। 

'