गुजरात विधानसभा के चुनावी समय सारिणी घोषित न करना चुनाव आयोग के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न- अफजाल अंसारी
गाजीपुर। बसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि हिंमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथि का घोषणा न करना चुनाव आयोग के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खडा करता है। हिंदुस्तान के लोकतंत्र में चुनाव आयोग एक स्वतंत्र व निष्पक्ष संस्था है जिसपर सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा है।
लेकिन केवल भाजपा को लाभ देने के लिए वहां पर चुनाव की घोषणा न करना चुनाव आयोग पर प्रश्न चिह्न उठता है। श्री अंसारी ने कहा कि गुजरात में सत्ताधारी भाजपा की हालत बहुत ही खस्ता है। इस विधानसभा में उसकी करारी हार निश्चित है।
इसीलिए भाजपा के लोग थोड़ा समय चाहते है जिससे कुछ गाड़ी पटरी पर आ जाये और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां जाकर हजारों, करोड़ों रुपयों की विकास की घोषणायें कर सकें। मोदी के घोषणाओं के बल पर हवा बना चाहती है भाजपा। लेकिन गुजरात की जनता सब समझ चुकी है वह समय आने पर उचित निर्णय लेगी।