सुनीता के पहल पर योगी का चला डंडा: सात करोड़ की वसूली के साथ इंजिनियर, नेता व ठेकेदार जायेंगे जेल
गाजीपुर। जमानियां की विधायक सुनीता सिंह के पहल पर कामाख्या धाम के लुटेरो पर सीएम योगी का डंडा चला। पर्यटन विभाग के लुटेरे नेता, अधिकारी व ठेकेदार जायेंगे जेल और उनसे सात करोड़ रुपयों की वसूली होगी। मुख्यमंत्री योगी जी ने विधायक के अनुरोध पर सपा सरकार में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में जितने भी कार्य हुए हैं उसकी जांच करायी, जांच के बाद गहमर थाने में पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश मिश्रा ने राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक डीपी सिंह, गुफरान आजमी परियोजना प्रबंधक, जितेंद्र सिंह उप अभियंता सहित 20 ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया। इन लोगों से गबन के लगभग सात करोड़ वसूली का भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस संदर्भ में विधायक सुनीता सिंह ने बताया कि उन्हे जमानियां विधानसभा में पर्यटन विभाग द्वारा सपा कार्यकाल में कराये गये कार्यो में भारी गड़बड़ी की खबर मिली। इसके बाद वह मुख्यमंत्री से मिलकर सभी कार्यो की जांच कराने का आग्रह किया। पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों के जांच के दौरान भारी गड़बड़ी पायी गयी। जांच के दौरान मां कामाख्या मंदिर में 17 कार्यो में महज चार कार्य ही मौके पर पाये गये।
इसी तरह देवकली शिव मंदिर, सेवराई और भदौरा में कुल 8.16 करोड़ रुपये कागज में दिखाये गये थें। जांच टीम ने बारी-बारी से पुन: जांच की तो महज 1.17 करोड़ रुपये का काम मौके पर मिला। नेता, अधिकारी और ठेकेदार मिलकर 6.99 करोड़ रुपया हजम कर लिये। इस बात की खबर जब मुख्यमंत्री योगी जी को मिली तो उन्होने कहा कि भगवान के नाम पर लूट करने वाले को बक्शा नही जायेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसी क्रम में गहमर थाने में निर्माण निगम के प्रोजेक्ट प्रबंधक डीपी सिंह व गुफरान आजमी, उप अभियंता जितेंद्र सिंह, ठेकेदार विनोद कुमार सिंह, अभिषेक कांस्ट्रेक्शन भंवरपुर आजमगढ़, विनोद साहू वाराणसी, एमएस अशोक एसोसिएट वाराणसी, एमएसबीएस सिक्यूरी दूर्गाकुंड वाराणसी, आशीष कुमार तिवारी जमानियां गाजीपुर, नरेंद्र सिंह एमएसवाईजे का. सप्लाई उत्तर प्रदेश, अखिलेश सिंह वाराणसी, आशुतोष कुमार पांडेपुर वाराणसी, जितेंद्र तिवारी दुर्गाकुडं वाराणसी, आजाद सिंह, राजू चौरसिया, महेंद्र नाथ तिवारी, सु्ग्रीव सिंह, रमेश सिंह, एमएस बृजरंग एसोसिएट उत्तर प्रदेश, अजय सिंह, प्रवीण कुमार सिंह एमएस शिवम कांस्ट्रेक्शन वाराणसी के खिलाफ मुकदमा संख्या 417/17, 409 धारा के अतंर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साथ ही मुकदमे में 6.99 करोड़ रुपये की रिकवरी का भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की खबर जमानियां में आग की तरह फैल गयी। लोग समाजवादी मंत्री की निंदा करते हुए कहने लगे कि कुलदेवी कामाख्या मंदिर को भ्रष्टाचार से दूर रखना चाहिए था। कामाख्या मां के क्रोध से ही सबकुछ खत्म हो रहा है। जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि जमानियां विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन विभाग से हुए कार्यो की जांच के बाद गबन हुई धनराशि के लिए संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर दी गयी है।