Today Breaking News

गाजीपुर: दीवार के मलवे में दबकर सास व बहू की दर्दनाक मौत

गाजीपुर। मिट्टी का दीवार के मलबे में दबकर सास व बहू की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठिया गांव निवासिनी बुधिया देवी 65 वर्ष पत्‍नी हरिद्वार यादव, बहू कमली देवी 40 पत्‍नी शिव यादव शनिवार की भोर करीब पांच बजे बधिया देवी सो कर उठकर बैठी ही थी कि बहू कमली देवी पानी ले जाकर पिलाने लगी उसी समय मिट्टी का दीवार भर-भराकर दोनों के उपर गिर गया। जिसके मलवे में दबकर दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्‍थानीय पुलिस को दे दी। सूचना मलते हीत तहसीलदार रमेश मौर्या, जंगीपुर थानाध्‍यक्ष सुरेंद्र यादव हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। जिन्‍होने मलवा को हटवाकर शव को अपने कब्‍जे में ले लिया और पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।
'