विद्यार्थी परिषद का धरना-प्रदर्शन, शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के सरकारी तथा निजी स्कूलों की बदइंतजामी और शा के गिरते स्तर पर को लेकर आक्रोशित है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संगठन के लोगों ने सोमवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना-प्रदर्शन कर अपना यह गुस्सा प्रकट किया। इस मौके पर प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति तथा मानव संसाधन मंत्री सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को 13 सूत्री ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस मौके पर संगठन के जिला सहसचिव सत्यम राय ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी देश की शिक्षा व्यवस्था चौपट है। गाजीपुर की दशा तो और बदतर है। सरकारी व निजी स्कूलों में छात्रों को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। यहां तक कि कक्ष, शौचालय तक की समस्या है। गर्वजीत सिंह ने समान्य वर्ग के छात्रों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक, पिछड़े तथा दलित छात्रों की तरह सामान्य वर्ग के छात्रों के कल्याण के लिए भी विभाग का गठन किया जाना जरूरी है। नगर सह मंत्री नवीन कुमार सिंह ने केंद्रीय विद्यालय के लिए स्थाई भूखंड उपलब्ध कराने की बात कही। धरना-प्रदर्शन में पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, अनुज राय, प्रदीप वर्मा, राजकुमार सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, सत्येंद्र राय, कामेश्वर सिंह, चंद्रशेखर, रजनीश मिश्र, सुधांशु शेखर सिंह, उपेंद्र कुमार मौर्य, संदीप राय, नवीन सिंह, हिमालय जायसवाल, विकाश तिवारी, कुशाग्र प्रताप सिंह, अमित राय, संदीप राय, विद्यासागर, अनुराग त्रिपाठी आदि प्रमुख थे। अंत में नगर मंत्री अभिनंदन केशरी ने आभार जताया।