छात्रों ने कोतवाली के सामने किया पुलिस बल पथराव, हिंसा की आशंका में बाजार की दुकानों के गिरे शटर
गाजीपुर। स्वामी सहजानंद कॉलेज छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जहां मतगणना के दौरान विकास भवन चौराहे पर पुलिस से छात्रों की झड़प हई। डीएम के बालाजी तथा एसपी सोमेन बर्मा तक को मौके पर जाना पड़ा।
कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया। वहीं कॉलेज कैंपस में अध्यक्ष पद के वोटों की दूसरी बार रिकाउंटिंग की मांग को लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आकाश राय तथा दिनेश राय कॉलेज प्रशासन पर दबाव बनाने लगे। उनके समर्थक छात्र भी हो-हल्ला करने लगे। एहतियातन पुलिस दोनों उम्मीदवार को गाड़ी में बैठा कर शहर कोतवाली भेज दी। फिर तो उनके समर्थक कोतवाली कैंपस में धमक गए। नारे लगाने लगे। पुलिस उन्हें लाठी भांज कर कैंपस से बाहर की। तब छात्र और उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिए।
मामला बिगड़ते देख धड़ाधड़ आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे। फिर मिश्रबाजार, महुआबाग, लालदरवाजा इलाके की दुकानें भी बंद हो गईं। कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई।उसी बीच पुलिस पथराव में शामिल कुछ छात्रों को पकड़ी। शेष छात्र तितर-बितर हो गए। शहर कोतवाली में एएसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ल, एसडीएम सदर विनय कुमार गुप्त, सीओ सिटी हृदयानंद सिंह पहुंचे। हिरासत में लिए गए छात्रों में अनिल कुमार कनौजिया, गोल्डेन राय, विनय राय, नवीन प्रताप सिंह, शिवम राय, कल्याण यादव, प्यारेलाल यादव, घनश्याम यादव व मुहम्मद नदीम शामिल हैं। एएसपी ग्रामीण ने ग़ाज़ीपुर न्यूज़ को बताया कि पकड़े गए कुछ छात्रों का शांति भंग में चालान होगा जबकि पथराव में शामिल छात्रों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। बताए कि अध्यक्ष पद के उम्मीवार रहे आकाश राय तथा दिनेश राय को छोड़ दिया गया है।