हरिश्चंद्र कॉलेज, वाराणसी की छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू सिंह खुद को लेकर तंज पर जताई खिन्नता
गाजीपुर। हरिश्चंद्र कॉलेज, वाराणसी की छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू सिंह मंगलवार को गाजीपुर में थीं। वह सहजानंद कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों के समर्थन में पहुंची थी। विरोधी संगठनों के छात्रों की ओर से खुद पर तंज कसने से वह खिन्न हो गईं। होटल राज, मिश्रबाजार में वह मीडिया से मुखातिब हुईं। बोलीं-मेरे ऊपर विरोधी तंज कस रहे थे। उनके इस व्यवहार से अंदाजा मिला कि वह विरोधी छात्र कॉलेज की छात्राओं को किस नजरिये से देखते होंगे। साफ है कि इस तरह की अभद्रता को खत्म करना है तो विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों का जीतना और जरूरी है। उनकी अगुवाई में निश्चित रूप से छात्रसंघ कैंपस में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाएगा। अनुशासन की स्थिति बनेगी। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री अमित देव ने कहा कि संगठन अपने स्थापना काल से ही शिक्षण संस्थाओं में पठन-पाठन का माहौल बनाता आ रहा है। रचनात्मक गतिविधियों का संचालन करता है। छात्रसंघ के जरिये छात्रहित में कॉलेज प्रशासन तथा छात्रों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करता है। संघटन राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने के लिए छात्रसंघों को माध्यम बनाता है। उन्होंने दावा किया कि सहजानंद कॉलेज में अध्यक्ष पद के आकाश राय समेत संगठन के सभी उम्मीदवार शानदार जीत दर्ज कराएंगे। इस मौके पर जिला सह संयोजक अनुराग त्रिपाठी, आदित्य, आयूष, साक्षी श्रीवास्तव आदि थे।