Today Breaking News

ग्राम प्रधान का शव लेकर अलावलपुर चौराहे पर किए घंटों रास्ता जाम

बाराचवर। डाही गांव के लोग अलावलपुर चौराहे पर सोमवार की सुबह ग्राम प्रधान जयप्रकाश राम(45) की लाश रख कर रास्ता जाम कर दिया। उनका कहना था कि फरार हत्यारे विकास खरवार को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। मृत प्रधान की पत्नी को पचास लाख रुपये का  मुआवजा मिले। अलावलपुर चौराहे पर जयप्रकाश राम की मूर्ति स्थापित की जाए। साथ ही डाही गांव के दस सक्षम लोगों को तुरंत असलहे के लाइसेंस मुहैया कराए जाएं। 

जेल से फोन कर दी जा रही धमकी की जांच हो। रास्ता जाम करीब ढाई घंटे तक चला। जाम करने वालों में महिलाएं, बच्चे भी थे। वह पुलिस तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उनका कहना था कि जयप्रकाश राम को पहले भी धमकी दी गई थी। उन्होंने पुलिस कप्तान से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। आखिर में उन्हें मार दिया गया। रास्ता जाम की सूचना के बाद एसडीएम कासिमाबाद विजय शंकर तिवारी, एसओ बरेसर गौतम सिंह, एसओ कासिमाबाद त्रिवेणी लाल सेन मय फोर्स जमे थे। 

आखिर में ब्लाक ग्राम प्रधानसंघ के हस्तक्षेप से रास्ता जाम खत्म हुआ। उसके पूर्व ग्रामीणों ने एसडीएम कासिमाबाद बाद को मांग पत्र सौंपा। मालूम हो कि बीते 23 अगस्त की शाम अलावलपुर चट्टी पर ग्राम प्रधान जयप्रकाश राम अपनी क्लीनिक में बैठे थे। उसी बीच बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उन्हें गोली मार कर चलते बने थे। जयप्रकाश राम का इलाज वाराणसी में चल रहा था। जहां रविवार को उनका दम टूट गया। इस मामले में सोनू पहलवान तथा कांट्रैक्ट किलर विकाश खरवार को नामजद किया गया। सोनू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि विकाश फरार है। जयप्रकाश राम से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। जयप्रकाश राम रुपये देने में असमर्थता जताए। तब बात दो लाख पर आई थी लेकिन वह रुपये नहीं मिलने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी।
'