गाजीपुर: पं. कमलापति त्रिपाठी थें कलम के सच्चे सिपाही- डा. मारकंडेय
गाजीपुर। पूर्वांचल के विकास पुरुष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार व पूर्व मुख्यमंत्री पं. कमलापति त्रिपाठी का जन्मदिवस पीरनगर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. मारकंडेय सिंह ने कहा कि कमलापति कलम के सिपाही के साथ-साथ आजादी के आंदोलन के योद्धा थे। जिनकी संघर्षो की गाधा महात्मा गांधी ने याद कर गाजीपुर जेल में मिलने आये थे।
जिसे पूर्वांचल के नौजवानों ने अंग्रेजों के खिलाफ बागी होकर सड़क पर उतर गये थें और सीने में गोली खाने लगे। इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दूबे, शहर अध्यक्ष शफीक अहमद, आशुतोष गुप्ता, बटुक नारायण मिश्रा, राजू सिंह, अजय श्रीवास्तव, अखिलेश राय, सुनील साहू, रामनगीना पांडेय, राजेश राय, सहनवाज खां, लाल साहब, विद्याधर तिवारी, परशुराम चौरसिया, राजेंद्र गांधी, प्रमोद शर्मा, रामअवतार शर्मा आदि लोग मौजूद थे।