गाजीपुर: प्राइमरी के गुरुजी अब रटेंगे A, B, C, D
गाजीपुर। प्राइमरी के गुरुजी अब रटेंगे A, B, C, D। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में जिले के 2752 परिषदीय विद्यालयों में तैनात करीब 7500 शिक्षकों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए ट्रेंड किया जायेगा। इस संदर्भ में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश सिंह ने बताया कि अंग्रेजी भाषा में ट्रेनिंग लेने के लिए 10 से 15 अक्टूबर तक मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह चार दिवसीय प्रशिक्षण डायट, बीआरसी और यूआरसी पर दिया जायेगा। इसके बाद सभी ट्रेंड शिक्षक बीआरसी पर अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। श्री सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण से अंग्रेजी में योग्य शिक्षक विद्यालयों को मिलेंगे। जिससे कि प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेजी की शिक्षा बच्चों को अच्छी तरह दी जायेगी। इससे परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ने का काफी संभावना है। इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को काफी कुछ सिखने का मौका मिलेगा। श्री सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में सभी विद्यालयों को पत्र भेजा जा चुका है।