बैंकों पर पुलिस की रहेगी अब खास नजर, आसपास मौजूद संदिग्ध वाहनों की होगी चेकिंग
गाजीपुर। बैंकों खास कर सुदूर ग्रामीण इलाकों की बैंक शाखाओं पर पुलिस की खास नजर रहेगी। बैंक से जुड़े अपराधों पर अंकुश के लिए यह सब किया जाएगा। डीजीपी के निर्देश का हवाला देते हुए पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने ग़ाज़ीपुर न्यूज़ को बताया कि पुलिस ग्रामीण इलाकों की बैंक शाखाओं के लिए दिन-रात गश्त करेगी। बैंक शाखाओं के आसपास चाय-पान की दुकानों तथा स्टैंड पर मौजूद संदिग्ध लोगों की तलाशी व पूछताछ होगी।
वहां मौजूद संदिग्ध वाहनों विशेषकर बगैर नंबर प्लेट चालू वाहनों की चेकिंग होगी। बैंक शाखाओं में पुलिस अधिकारियों, पुलिस कंट्रोल रूम तथा इलाकाई थानों के नंबर ऐसे जगह प्रदर्शित किए जाएंगे जिस पर ग्राहकों और जरूरतमंदों की सहजता से नजर पड़ जाए। साथ ही बैंक शाखाओं में रजिस्टर रखे जाएंगे।
शाखा का भ्रमण करने वाले पुलिस अधिकारी उसमें अपनी टिप्पणी दर्ज करेंगे। पुलिस कप्तान ने कहा कि बैंक में चोरी, लूट अथवा डकैती के मामले में एफआइआर तत्काल किया जाएगा। साथ ही घटना का शीघ्र वर्कआउट पर भी पूरा जोर रहेगा। पुलिस कप्तान ने कहा कि सभी थानेदारों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है।