सपा के यूथ फ्रंटल संगठनों का जागरुकता अभियान, एमजेआरपी स्कूल में पौधरोपण
गाजीपुर। सपा के यूथ फ्रंटल संगठनों के चल रहे छात्र-नौजवान जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एमजेआरपी स्कूल, जगदीशपुरम् में पौधे रोपे गए। इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव मानसिंह सेंगर ने कहा कि छात्र-नौजवान सपा के खून हैं। सपा उनकी समस्याओं को लेकर बराबर संघर्षरत रही है। सत्ता में आने के बाद सपा छात्र-नौजवानों के हक में फैसले लेती है। योजनाएं शुरू करती है। चाहे छात्रसंघों की बहाली की बात रही हो अथवा बेरोजगारी भत्ता। कन्या विद्याधन योजना के जरिये सपा छात्रों-नौजवानों को लाभ पहुंचाती रही है लेकिन आज भाजपा की सत्ता है। शिक्षामित्र लाठियां खा रहे हैं। नौजवान बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। छात्रों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एक बार छात्रों-नौजवानों को सपा की अगुवाई में एकत्र होकर भाजपा का खात्मा करना होगा। पौधरोपण में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, राहुल सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अमित सिंह लालू, राजेश यादव, तहसीन अहमद, नन्हें खां, अक्षय यादव, आदित्य यादव, आकाश यादव, रिषु यादव, सूर्यभान आदि थे।