Today Breaking News

ठगों ने सोने की गुल्ली का मायाजाल फैलाकर वृद्ध से ठगा 14 हजार

सैदपुर। कहावत है कि लालच में बुद्धिमान से बुद्धिमान इंसान भी अपनी बुद्धि खो देता है और ज्यादा पाने के चक्कर में सब गंवा देता है। बुधवार को ऐसे ही चार ठगों ने अपना मायाजाल फैलाकर एक गरीब को ठग लिया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को भी सूचना नहीं दी। मामला नगर के ही वार्ड 14 के वृद्ध गरीब घुरहू गोंड के साथ का है। जब ठगों ने सोने की गुल्ली का लालच देकर उनसे 14 हजार रूपयों की ठगी कर ली। बुधवार की दोपहर घुरहू अपने खाते से 14 हजार रूपए निकाले और लेकर आगे चले। 

बैंक से उन पर नजर रखे चार ठग भी उनके पीछे हो लिए। कुछ दूर बढ़ते ही उनमें से एक ठग हड़बड़ी में रोनी सी सूरत बनाकर उनके पास आया और रोते हुए हुए बोला कि मेरा सोने की गुल्ली खो गई है, आपको तो नहीं मिली। नहीं में जवाब मिलने पर वो इधर उधर खोजते हुए आगे बढ़ गया तभी कुछ ही दूर गए थे कि दो अन्य ठग उन्हें सुनाकर आपस में बात करने लगे कि आज तो किस्मत ही खुल गई जो सोने की गुल्ली गिरी मिल गई। इसके बेचकर आसानी से खूब रूपए आ जाएंगे। चलो किसी को बेच देते हैं। 

ये कहता सुनने पर घुरहू उनकी तरफ देखने लगे। इस पर उनमें से एक ठग उनके पास आया और धीरे से बोला कि हमें ये गुल्ली मिली है। अगर आपको खरीदनी है तो 20 हजार रूपयों में दे देंगे। इस पर चैथा ठग उनके पास आया और बोला कि मुझे दे दो, मैं अभी 20 हजार रूपए दे रहा हूं। इस पर घूरहु ने कहा कि मेरे पास अभी 14 हजार रूपए हैं, इसे लेकर मुझे दे दो। ठगों ने उन्हें गुल्ली देकर रूपए ले लिए और चंपत हो गए। अगले दिन गुरूवार को घुरहू ने अपनी पत्नी को इस बाबत बताया तो पत्नी ने उसे मुहल्ले के ही एक सुनार के यहां जांच कराया तो वो पीतल का निकला। पीतल का पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बावजूद इसके उन्होंने पुलिस के यहां शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

'