एनसीसी कैडेटो का डीएम ने किया स्वागत
गाजीपुर। एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी के तत्वावधान में सात यूपी नेवल एनसीसी इकाई बीएचयू द्वारा नौका अभियान 16 सितंबर से गंगा नदी इलाहाबाद से शुरु होकर गाजीपुर स्थित ददरीघाट पर 25 सितंबर को पहुंचकर इसका समापन जिलाधिकारी के बालाजी द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। यह अभियान चार जिलो में है।
अभियान के दल में कैडेटो द्वारा स्वच्छ गंगा अभियान, खुले मे शौच न करना, भ्रूण हत्या पर रोक, स्वच्छ भारत अक्षरता, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओं का संदेश दिया गया। कैडेटो द्वारा ग्रामीण समुदायों के मिलकर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरुक किया जा रहा है। जिसमे अनुराधा त्रिपाठी, प्रिया सिंह, साधना यादव, विजयलक्ष्मी, आराधना, मेघा अपराजिता, प्रतिमा विश्वकर्मा, सुभाषिनी सिंह, शुभांगी कुशवाहा, कुसुम मौर्या, अनिता गिरी, आरती जायसवाल, रोहित गुप्ता, रजनीश साहनी, रुबी साहनी, निशा निषाद, सारिका, रागनी वर्मा, अदिती विश्वकर्मा, नेहा राय, सपना, अर्चना यादव, प्रियंका, गुडि़या राय, शिप्रा उपाध्याय, सिनियर वर्ग छात्र शुभम राय, वैभव, कृष्ण कुमार, अजय कुमार सिंह, सतीश, आनंद कुमार, अजय यादव, रवि यादव, आकाश जायसवल आदि लोग मौजूद थे।