Today Breaking News

बरहीं में बिजली विभाग के खिलाफ लगे नारे, मामला फोन टॉवर के अवैध कनेक्शन का

मरदह। बरहीं गांव के लोगों का मंगलवार को बिजली विभाग पर गुस्सा फूट पड़ा। लोग बीएसएनएल टॉवर के पास एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि विभागीय मिली भगत से टॉवर को अवैध तरीके से बिजली मुहैया कराई जा रही है। उसका खामियाजा गांव के लोग भुगत रहे हैं। 100 केबीए ट्रांसफार्मर से विगत सालों से टॉवर को कनेक्शन दिया गया है। ओवरलोड के चलते आए दिन ट्रांसफार्मर खराब रहता है। किसान सिंचाई के लिए पानी तक नहीं पाते जबकि टॉवर संचालक बिजली विभाग को भी चूना लगा रहा है। इस मौके पर बिजली विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे। प्रदर्शन के दौरान उस वक्त ग्रामीण और उबल पड़े जब निजी लाइन मैन ने टॉवर का कनेक्शन हटा दिया। आखिर में विभाग के एसडीओ संजय कुमार मौके पर पहुंचे और आश्वस्त किए कि टॉवर का कनेक्शन कटेगा। तब ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शन की अगुवाई रामबदन गुप्त, संतोष सिंह, अजय सिंह, जितेंद्र बरनवाल, सत्यपाल, शशि सिंह आदि कर रहे थे।
'