मंत्रिपरिषद में मनोज सिन्हा का प्रमोशन तय, दो दिवसीय दौरा रद कर दिल्ली के लिए रवाना
गाजीपुर। मनोज सिन्हा का केंद्र सरकार में कद और बढ़ेगा। तीन सितंबर को होने वाले मंत्रिपरिषद के विस्तार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। इस बात की पुष्टि तब हुई जब श्री सिन्हा गाजीपुर के अपने दो दिवसीय दौरे को बीच में ही रद कर शनिवार की देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उन्हें रात्रि प्रवास के साथ रविवार को पूरे दिन गाजीपुर में रहना था।
अंतिम दिन उनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रशासक विनोद राय के दिवंगत पिता कर्नल भोला राय की याद में उनके पैतृक गांव परसा में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिन्हा को भाग लेना था लेकिन वह कचहरी रोड स्थित इं.संजीव गुप्त के आवासीय परिसर में आयोजित अति पिछड़ा-अति दलित संघ की बैठक में भाग लेने के बाद सड़क मार्ग से मुगलसराय के लिए रवाना हो गए। जहां से ट्रेन से वह दिल्ली जाएंगे। चर्चा तो यह है कि उन्हें दिल्ली में प्रधानमंत्री संग बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फोन कर दिल्ली पहुंचने के लिए कहा। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट मंत्री के रूप में वह रेल मंत्रालय संभालेंगे कि मानव संसाधन मंत्रालय। वैसे यह भी माना जा रहा है कि उनको मंत्रालय जो मिले। वह अहम जरूर होगा।