बड़ा हादसा टला, बारिश में गिरी स्कूल की जर्जर छत, कोई हताहत नहीं
जमानियां। उधरनपुर-डेहरिया प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे बड़ा हादसा टल गया। विद्यालय भवन की जर्जर छत बारिश में भहरा कर गिर पड़ी। संयोग ही रहा कि भवन में बच्चे नहीं थे। वरना क्या होता। इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
सहायक अध्यापक धर्मेंद्र पाठक सहित अन्य अध्यापक 7.40 बजे पहुंचे। बारिश के कारण मुख्य भवन में जाने के बजाय अतिरिक्त कक्ष में रुक गए। उस बीच आए बच्चों को भी अतिरिक्त कक्ष में ही बैठा दिया गया। तभी अचानक तेज आवाज के साथ छत बैठ गई। अध्यापकों के मुताबिक मुख्य भवन की छत पहले से जर्जर थी। बारिश में पानी टपकता था।
इसकी शिकायत भी कई बार हुई लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग को केवल तबादले और आपूर्ति में कमीशनखोरी से फुर्शत नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विद्यालय भवन का शीघ्र नवनिर्माण नहीं हुआ तो वह लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे।