झूठे और खोखले सपने दिखाने वाले चला रहे देशःओमप्रकाश
जमानियां। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह का मानना है कि आज देश गलत हाथों में चला गया है। ऐसे में देश को बचाने के लिए दलगत भाव से ऊपर उठ कर नौजवानों, छात्रों को आगे आना होगा।
पार्टी के यूथ फ्रंटल की ओर से चलाए जा रहे छात्र-नौजवान जागरुकता सप्ताह के तहत शनिवार को बरुइन स्थित राजकिशोर सिंह महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह बोल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि देश में झूठ बोलने व सपना दिखाने वालों के हाथों में संचालित हो रहा है। ऐसे समय में समाज के सभी वर्गों को संगठित होकर स्वस्थ देश के निर्माण में सहयोग देना होगा। उनका कहना था कि छात्रों-नौजवानों की शक्ति सबसे मजबूत होती है। इस शक्ति को पहचानने की आवश्यक्ता है। छात्रों को राजनीतिक चेतना बढ़ाने के साथ ही साथ क्षेत्र व देश के बारे में सोचना होगा।
आज देश बुरे वक्त में गुजर रहा है। युवा हताश व उदास है। रोजगार कम हो रहे हैं। प्रति व्यक्ति की आय घट रही है। व्यापारी, किसान भी परेशान हैं। ऐसे हालातों में युवाओं के कंधे पर जिम्मेदारी बढ़ी है। इस मौके पर पार्टी के कार्यक्रम प्रभारी मानसिंह सेंगर ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी पार्टी का नहीं है बल्कि समाज के सभी छात्र व नौजवानों को जागरूक करने का कार्यक्रम है। ताकि छात्र राजनीत को समझें। कहे कि जीएसटी से देश का नुकसान हुआ है। खुद को गरीबों का मसीहा कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों का खून चूस रहे है। श्री सेंगर ने रेल हादसों की चर्चा करते हुए कहा कि यह सरकार की साजिश का नतीजा है।
सरकार चाहती है कि रेलवे को भी निजी हाथों में सौपा जाए। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अमित सिंह लालू ने कहा कि छात्र शक्ति को एकत्रित कर उसमें राजनीतिक चेतना का संचार करके ही देश की दशा को बदला जा सकता है। युवा शक्ति संगठित होकर ही झूठ बोलने वाले,जुमलाबाजी करने वालों से लड़ सकती है। कार्यक्रम में शिवजी सिंह, पूर्व प्रमुख दयाशंकर यादव, गोरख सिंह, अजय यादव, राहुल राज सिंह, अरविंद सिंह मुन्ना, आशीष सिंह आंशु, अभिषेक सिंह, मुलायम यादव, अमरेश यादव, आकाश यादव, संजीत कुशवाहा, बबलू सिंह, विनोद यादव आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता रणजीत यादव व संचालन रिशु यादव ने किया।