Today Breaking News

जखनियां के व्यापारियों ने दी चेतावनी, 18 को बाजार बंद कर होगा रास्ता जाम

जखनियां। जखनियां बाजार के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसडीएम भगवान दीन तथा सीओ आलोक कुमार से मिला। कहा कि बीते सोमवार की शाम किराना व्यापारी नंदू गुप्त पर हुए जानलेवा हमले को 48 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इससे व्यापारियों में दहशत है। बाजार में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बावजूद कहीं पुलिस पिकेट की व्यवस्था नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि किराना व्यापारी के हमलावर शीघ्र गिरफ्तार नहीं हुए तो 18 सितंबर को बाजार बंद कर रास्ता जाम होगा। इस मौके पर सीओ ने और दो दिन की मोहलत मांगी। कहे कि पुलिस अपराधियों के करीब पहुंच गई है। उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। वह शीघ्र गिरफ्त में होंगे। बाजार में पुलिस पिकेट की व्यवस्था होगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, पूर्व प्रधान अशोक गुप्त, वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह, अधिवक्ता इंद्रदेव कुशवाहा, धीरेंद्र सिंह, चिन्टू गुप्त, राहुल चौरसिया, विनोद गुप्त, सुदामा यादव, मनोज गुप्त सहित प्रमुख व्यापारी थे।
'