Today Breaking News

पं. दीनदयाल के सपनों को पूरा करेंगे पीएम मोदी

जखनियां। स्‍थानीय शिवमंदिर प्रांगण में भाजपा द्वारा पंडित दीनदयाल जी का जन्म शताब्दी वर्ष गोष्ठी करके मनाया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता इंददेव कुशवाहा ने कहा पंडित दीनदयाल जी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा वे गरीबो को मुख्यधारा में लाने के लिए जीवन भर प्रयास किया उनका पूरा जीवन लेख मानवता एकात्मवाद में झलकता है।जिला पंचायत अवधेश यति ने कहा आदर्शो के पक्के थे वे जातिवाद में नही विकासवाद में भरोसा करते थे।मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा दीनदयाल जी के सपने को साकार करने के लिए निरंतर मोदी  जी प्रयास कर रहे है उनका सपना था अमीर गरीब एक सूत्र में जुड़े जिसको लेकर वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चल रही है।भारत के अंतिम व्यक्ति तक सारी सुविधाएं पहुंचे इसके लिए वर्तमान सरकार वचनवद्ध है 2022 सबका अपना आवास होंगा और सबका विकास होंगा हर हाथो में रोजगार होंगा और यह सरकार पंडित जी के सपनो को पूरा करेंगी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, सीताराम चौहान, धीरेंद्र सिंह, मधुबाला सिंह, राहुल चौरसिया, महादेव, सुदामा यादव, अशोक गुप्ता, राणा भारद्वाज, सुनील सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री धर्मवीर भारद्वाज ने किया।

'