पहले कॉलेज अपनी गुणवत्ता सुधारें फिर दो माह में गाजीपुर में होगी यूनिवर्सिटीः मनोज सिन्हा
गाजीपुर। संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को इस बात का एहसास है कि अपने गाजीपुर में भी एक यूनिवर्सिटी होनी चाहिए लेकिन उन्हें यह भी पता है कि इसके लिए यहां के कॉलेज अपेक्षाकृत कम गुणवत्ता वाले हैं। शनिवार की दोपहर पीजी कॉलेज छात्रसंघ के उद्घाटन समारोह में कहे कि उनके सामने कई बार गाजीपुर में यूनिवर्सिटी की मांग उठाई गई। बेशक गाजीपुर में यूनिवर्सिटी होनी चाहिए लेकिन सवाल है कि कॉलेजों की गुणवत्ता उसके सापेक्ष कितना रखते हैं।
उन्होंने दावा किया कि पहले गाजीपुर के कॉलेजों के प्रबंधन गुणवत्ता में सुधार करें। अगर ऐसा हुआ तो वह दो माह के भीतर गाजीपुर में यूनिवर्सिटी स्थापित हो जाएगी। पीजी कॉलेज से अपने भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए कहे कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह कभी इस कॉलेज में एक साल तक छात्र रहे हैं। समारोह में आने के बाद वह भाव फिर से उनके मन में जागने लगा है। कॉलेज के शिक्षकों से उनको बहुत कुछ सीखने का मौका मिला था। बीएचयू छात्रसंघ के कभी अध्यक्ष रहे श्री सिन्हा ने कहा कि वह खुद छात्रसंघ नामक संस्था के पैरवीकार हैं लेकिन छात्रों को यह मालूम होना चाहिए कि छात्रसंघ की भूमिका विनाशकारी नहीं बल्कि सृजनात्मक कार्यों के लिए होनी चाहिए।
जनराजनीति में आने की पहली सीढ़ी छात्रसंघ है लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जो अच्छा छात्र नहीं होता वह कभी अच्छा राजनेता भी नहीं बन सकता। शिक्षण संस्थाएं रोजगार का जरिया नहीं है। जरूरी है कि छात्र के अंदर अपनी दक्षता, प्रतिभा और योग्यता रहे। तभी वह आज के प्रतिस्पर्धा के युग में सफल हो सकता है। हर साल हजारों छात्र इंजीनियर की डिग्री लेकर निकलते हैं लेकिन उनमें कुछ को ही नौकरी मिल पाती है। शेष पीछे छूट जाते हैं।
श्री सिन्हा का कहना था कि तकनीकी के इस युग में भारत तभी दूसरे देशों की बराबरी कर पाएगा जब यहां के नौजवान, छात्र काबिल इन्सान बनेंगे। इतिहास गवाह है कि किसी भी देश की तरक्की तभी हुई है जब नौजवानों ने इसकी जिम्मेदारी संभाली है। इस मौके पर वह दो अक्टूबर को स्वच्छता कार्यक्रम में छात्रों के सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहे कि अकेले सफाई कर्मियों का यह काम नहीं है। यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब आम लोग भी इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझेंगे। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने श्री सिन्हा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने समारोह में आने के लिए श्री सिन्हा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वह सच्चे मायने में गाजीपुर के विकास पुरुष हैं। समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक सिंह ने भी मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। फिर छात्रसंघ के अन्य पदाधिकारियों ने श्री सिन्हा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना तथा स्वागत गीत से हुआ।
मंच पर विधायक त्रय अलका राय, सुनीता सिंह तथा डॉ.संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, महामंत्री ओमप्रकाश राय, राजेश्वर सिंह, नरेंद्र सिंह, अच्छेलाल गुप्त, रेल राज्यमंत्री के निजी सचिव सिद्धार्थ राय, प्रतिनिधि सुनील सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह आदि थे। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन विद्यानिवास पांडेय ने किया।