Today Breaking News

गुरुग्राम की घटना से गाजीपुर के निजी स्कूल प्रबंधन भी अलर्ट

गाजीपुर। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मासूम छात्र प्रद्युम्न की हत्या को लेकर गाजीपुर के निजी स्कूलों का प्रबंधन भी अलर्ट हो गया है। उधर डीएम के बालाजी अपने स्तर से निजी स्कूलों की व्यवस्था की जांच कराने के मूड में हैं। शाह फैज स्कूल के निदेशक डॉ.नदीम अदहमी ने ग़ाज़ीपुर न्यूज़ से बातचीत में बताए कि स्कूल के गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। साथ ही निर्माण कार्य किसी भी दशा में स्कूल के वक्त नहीं होगा। किसी स्टाफ को बच्चों के वाशरूम(शौचालय) में नहीं जाएगा। सफाई कर्मी भी स्कूल के वक्त वाशरूम में नहीं जाएंगे। स्कूल बंद होने के साथ ही बच्चों के वाशरूम बंद कर दिए जाएंगे। कोई गैर व्यक्ति स्कूल के वक्त कैंपस में नहीं आएगा। 

सभी क्लास टीचर को निर्देश दिया गया है कि  बच्चों से पूछें कि स्कूल का कोई स्टाफ उनके साथ दुर्व्यहार अथवा गलत आचरण कर रहा है तो वह उसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दें। बच्चों को छुट्टी के बाद किसी गैर के साथ घर नहीं जाने दिया जाएगा। बच्चों को यह भी बताया जा रहा है कि विपरीत हालात में वह कैसे बचाव करें। साथ ही घर से लाए लंच बॉक्स तथा पानी बोतल को भी किसी दूसरे के हाथ में नहीं सौंपे। स्कूल में गैर के हाथों किसी बच्चे को खान-पान की चिज नहीं दी जाएगी। डॉ.अदहमी ने पैरेंट्स भी इसमें सहयोग की अपेक्षा की। 

गौरी शंकर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेश्वर सिंह ने कहा कि अव्वल तो बच्चों की सुरक्षा को लेकर उनका स्कूल शुरू से संजिदा रहा है लेकिन प्रद्युम्न की घटना के बाद उन्होंने उस व्यवस्था की समीक्षा की है। जी माउंट लिटरा स्कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के साथ गलत व्यवहार ज्यादातर वाश रूम अथवा ट्रांसपोर्टिंग के वक्त होती है। लिहाजा स्कूल के वाहनों के कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। हर वाश रूम के पास महिला कर्मचारी तैनात कर दी गई हैं। नाइस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमर सिंह ने कहा कि उनके स्कूल में वाश रूम में बच्चों को अकेले जाने की इजाजत नहीं दी जाती है। 

महिला कर्मचारी लगाई जाती हैं। हर क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जीपीएस के जरिये अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख सकता है। स्कूल के कर्मचारियों की नियुक्ति वेरिफिकेशन के बाद ही की गई है। एमजीआरपी स्कूल के निदेशक राजेश कुशवाहा ने कहा कि स्कूल के हर वाहन जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है। स्कूल कैंपस में क्लास रूम के अलावा गैलरी, कार्नर में सीटीसीवी कैमरे लगे हैं। 

उसकी मॉनिटरिंग बराबर होती है। कैंपस में गैर को बगैरह वेरिफिकेशन किए आने नहीं दिया जाता। श्री कुशवाहा ने कहा कि निजी वाहनों से आने वाले बच्चों के पैरेंट्स चालकों के बाबत पूरी तहकीकात कर लें। उधर डीएम के बालाजी ने कहा कि स्कूलों की मान्यता मानक पूरी करने के बाद ही मिलती है। लिहाजा अब वह स्कूलों का औचक निरीक्षण कराएंगे। अगर कहीं खामी मिली तो कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ी तो मान्यता भी खत्म होगी। शीघ्र ही निजी स्कूलों के प्रबंधकों संग वह बैठक करेंगे और आवश्यक निर्देश देंगे।
'