गाजीपुर शहर में इस माह तक मिलेगी 21 घंटे बिजली
गाजीपुर। बिजली संकट से जुझ रहे गाजीपुर शहर के लिए सुखद खबर है। अब हर रोज 21 घंटे बिजली मिलेगी। इस आशय का आदेश रविवार की सुबह विभाग को मिला। तय किए गए शेड्यूल के मुताबिक सुबह पांच छह तथा रात आठ से दस बजे तक कटौती होगी। शहर के विभागीय जेई अविनाशचंद्र ने इसकी पुष्टि की। बताए कि यह आदेश 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।
हालांकि शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर आए गाजीपुर के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक आए थे। उन्होंने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कर्जमाफी योजना के लाभार्थी किसानों के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कहा कि वह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिले थे। उनसे गाजीपुर शहर के लिए 24 घंटे बिजली देने का आग्रह किए थे। श्री पाठक के उस कथन पर समारोह तालियों से गूंज उठा था लेकिन अब जब विभाग के नियंत्रण कक्ष से आदेश मिला है तो उसमें तीन घंटे की कटौती की बात दर्ज है। फिर गाजीपुर शहर में यह भी गारंटी नहीं कि लोकल फाल्ट और उसे दुरुस्त करने के लिए कितनी कटौती होगी।
हालांकि शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर आए गाजीपुर के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक आए थे। उन्होंने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कर्जमाफी योजना के लाभार्थी किसानों के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कहा कि वह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिले थे। उनसे गाजीपुर शहर के लिए 24 घंटे बिजली देने का आग्रह किए थे। श्री पाठक के उस कथन पर समारोह तालियों से गूंज उठा था लेकिन अब जब विभाग के नियंत्रण कक्ष से आदेश मिला है तो उसमें तीन घंटे की कटौती की बात दर्ज है। फिर गाजीपुर शहर में यह भी गारंटी नहीं कि लोकल फाल्ट और उसे दुरुस्त करने के लिए कितनी कटौती होगी।