दाल मिल मालिक को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
गाजीपुर। सैदपुर भितरी के दाल मिल मालिक दीपक जायसवाल को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश करने का पुलिस ने दावा किया है। गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से तीन बाइक, चार तमंचा तथा लूट के एक लाख 52 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने सोमवार की दोपहर मीडिया के सामने गिरफ्तार सदस्यों को पेश किया।
रविवार की देर शाम करीब सवा छह बजे धुर्वाजुन पुलिया के पास सैदपुर कोतवाल शरतचंद्र त्रिपाठी तथा क्राइम ब्रांच इंचार्ज टीबी सिंह मय फोर्स वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि सात बदमाश बाइकों से सैदपुर की ओर जाने वाले हैं। उसके बाद नाकेबंदी कर पांच लुटेरों को दबोचा गया जबकि सरगना समेत उनके दो साथी भागने में सफल रहे। पकड़े गए लुटेरों में रामनिवास यादव तथा अखिलेश राजभर सैदपुर कोतवाली के कांदर गांव के हैं जबकि अन्य तीन मनोज यादव ससना थाना सादात, सतीश राजभर सवास थाना सादात व श्रवण कुमार राजभर सैदपुर के धुर्वाजुन का है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि गैंग का सरगना शशिकांत यादव उर्फ शशी तथा शैलेश राजभर फरार हैं। शशी सैदपुर के धुर्वाजुन गांव का है। पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि शशी ही दाल मिल मालिक को लूटने का प्लान बनाया। उसके बाद दो माह तक दाल मिल मालिक की रेकी हुई। उस बीच दो बार उन्हें लूटने की कोशिश हुई लेकिन बीते 21 अगस्त को तीसरे प्रयास में वह सफल हुए। उस वारदात में दाल मिल मालिक के कब्जे से गैंग को कुल 15 लाख रुपये मिले थे। पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की। मालूम हो कि दाल मिल मालिक रुपये लेकर बैंक जा रहे थे। उसी बीच उन्हें धुर्वाजुन पुलिया के पास लूटा गया था। हालांकि शुरू में पुलिस पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध मानती रही लेकिन बाद में हकीकत सामने आई।