Today Breaking News

गाजीपुर : विद्यालयों में शीघ्र चलेगा खेल का पीरियड- खेल राज्य मंत्री

ग़ाज़ीपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर युवा खेल उत्सव क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता 3 दिवसीय आयोजन नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में रविवार को अंतिम दिन समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलकंठ तिवारी खेल राज्यमंत्री रहे। 

उन्होंने अपने उद्बोधन कहा कि खेल जीवन में अहम स्थान रखता है बचपन से ही शारिरिक एवं मानसिक रूप से व्यक्ति को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभाता है। भारत में जमीन से जुड़े खेल का बहोत महत्व है। खेल लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। पहले स्कूलों में खेल का एक पीरियड होता था पर पूर्ववर्ती सरकारों ने इस पर ध्यान नही दिया जबसे भाजपा की सरकार आयी है खेल को लेकर गंभीर है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये पुनः विद्यालयों में खेल पीरियड की शुरुआत कर रही है। 

यूपी के हर क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए हर खेल के खेलने का स्टेडियम बनवा रही है और खुशी की बात है कि इसकी शुरुआत गाज़ीपुर से होने जा रही है। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने कहा कि संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में खेल उत्सव का आयोजन हो रहा है जिसमे गाज़ीपुर की जिम्मेदारी मुझे मिली थी लोगों के सहयोग से 3 दिवसीय कार्यक्रम में 30 टीमों ने भाग लिया और कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ, जिसके लिए सभी का मैं आभारी हूँ। प्रतियोगिता में क्रिकेट में युवा शक्ति क्लब जहूराबाद विजेता और उपविजेता जखनियां क्रिकेट क्लब रही और कबड्डी में उतरांव विजेता और शिवशक्ति क्लब पाली उपविजेता रही। 

मुख्य अतिथि का जिला भाजयुमो टीम की तरफ से स्मृति‍ चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, चेयरमैन विनोद अग्रवाल, कृष्ण विहारी, सुनील सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रदेश मंत्री योगेश सिंह, पुरेंन्दू त्रिपाठी, अमित यादव गब्बर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, अजय यादव, जिला महामंत्री विश्वप्रकाश अकेला, सुमित तिवारी, राजीव अरुण सिंह, मयंक जायसवाल, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, राजन प्रजापति, गोविन्द उपाध्याय, चन्दन बिंद, आशुतोष राय, दीपक गुप्ता, रामजी बलवंत सहित भाजयुमो के प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने किया।

'