नगर एबीएसए के खिलाफ डीएम को दिए पत्रक
गाजीपुर। भाजपा के लोग नगर एबीएसए राजेश यादव की गिरफ्तारी चाहते हैं। मालूम हो कि व्हाट्सअप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामले में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री योगेश सिंह ने कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है।
इस सिलसिले में भाजपा नगर अध्यक्ष की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। बताया कि श्री यादव का उस कृत्य से न केवल आमजन की भावना को ठेस पहुंची है बल्कि कर्मचारी सेवा नियमावली का भी उल्लंघन है। लिहाजा इनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने मय साक्ष्य बताया कि मुहम्मदाबाद में एबीएसए रहते श्री यादव भ्रष्टाचार तथा घोटाले किए। विरोध करने वाले शिक्षकों को झूठे मामलों में जेल भेजवाए।
उसकी भी जांच जरूरी है। प्रतिनिधिमंडल में राजेश चौहान, दिनेश बिंद, अमित त्रिपाठी, सोनू राजभर, निर्मल प्रजापति, पंकज गुप्त, राघवेंद्र सिंह बिट्टू, महेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र, अजीत राय, अभिन्यु गोंड, श्याम नारायण चौहान, भोला प्रसाद, श्रवण कुमार आदि थे। उन्होंने बताया कि डीएम के बालाजी ने आश्वासन दिया कि जांच कर एबीएसए के खिलाफ कार्रवाई होगी।