मनोज सिन्हा की अचानक बिगड़ी तबीयत, गाजीपुर के कार्यक्रम छोड़ दिल्ली रवाना
गाजीपुर। दो दिवसीय दौरे पर आए संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की अंतिम दिन रविवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। सारे कार्यक्रम छोड़ वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उसके पूर्व सीएमओ जीसी मौर्य की अगुवाई में जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस निसार अहमद ने उनका परीक्षण किया। बाद में गाजीपुर न्यूज़ से सीएमओ ने बताया कि श्री सिन्हा का रक्तचाप सामान्य था। दरअसल उन्हें पहले से यूरिन में इंफेक्शन की शिकायत थी। उसका इलाज बीएचयू के प्रमुख चिकित्सक मधुकर राय कर रहे हैं। संभव हो कि उसी वजह से श्री सिन्हा को ज्वर हुआ तथा उनकी आंखें लाल हो गईं। श्री सिन्हा के निजी सचिव सिद्धार्थ राय ने बताया-मंत्रीजी को हम लोग लेकर वाराणसी जा रहे हैं। वहां जहां शाम तीन 3.40 बजे उनकी दिल्ली के लिए फ्लाइट है। उनकी स्थिति सामान्य है। मालूम हो कि पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास का उद्घाटन करना था। फिर दोपहर एक बजे जंगीपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम तीन बजे दुल्लहपुर के कार्यक्रम में उन्हें भाग लेना था। उसके बाद अपने हिसाब से वह वाराणसी के लिए वाराणसी के लिए रवाना होते और रात 9.10 बजे बाबतपुर से विमान से दिल्ली के लिए उड़ते।