निकाय कर्मचारियों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
गाजीपुर। नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आमघाट स्थित जलकर प्रांगण से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी व प्रमुख सचिव, एसडीएम सदर को पत्रक सौंपा। इनके मांगों में प्रमुख रुप से प्रदेश के विभिन्न निकायों में वर्षो से ऐसे संविदा कर्मचारी हैं जो सीधे निकायों के खजाने से वेतन प्राप्त कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष में 240 दिन तक तीन वर्ष का कार्यकला पूर्ण कर चुके थें। जिन्हे पूर्व सरकार के नगर विकास मंत्री द्वारा जारी किया गया शासनादेश 23 जुलाई 2012 के तहत निकाल दिया गया है, उन्हे तत्काल सेवा में वापस लिया जाय। निकायों में ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जाय। 2005 में भर्ती संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाय। मृत्यु होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सेवा में लाभ दिया जाय। सातवें वेतन सहित निकायों में कार्यरत अन्य नियमित कर्मचारियों की भांति समस्त सेवा का लाभ दिया जाय। इस मौके पर आनंद कुमार रावत, नवषाद आलम, गजराज रावत, छोटेलाल, गुलाब राम, सदन सिंह यादव, संजय कुमार रावत, प्रमोद राय, नंदलाल, भोला राम, राजेंद्र, आदि लोग मौजूद थे।