गाजीपुर: चुंगीभवन और मवेशीखानो पर है भू-माफियाओं की नजर
गाजीपुर। भू-माफिया नगर निकायों के चुंगी व मवेशीखानों पर अवैध अतिक्रमण कर करोड़ों का सरकार को चुना लगा रहें है। इसमें नगर पालिका व नगर पंचायत के कर्मचारी तथा अधिकारी भी शामिल है। जिले में तीन नगर पालिका गाजीपुर नगर पालिका, मुहम्मदाबाद नगर पालिका व नगर पालिका जमानियां और पांच नगर पंचायत जंगीपुर, सादात, सैदपुर, बहादुरगंज और दिलदारनगर हैं। इन नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुंगी वसूलने व पशुओं के लिए सैंकड़ों चुंगी भवन और मवेशीखाना बनें थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने चुंगी समाप्त कर दिया तब से पूरे जिले में सैंकड़ों चुंगी भवन निषप्रयोग पड़े है। इसी तरह दर्जनों मवेशीखाना लावारिश हालत में पड़ें है। चुंगीघर और मवेशीखाना की सम्पत्ति करोड़ों में है। क्योंकि यह सभी शहर के पार्स इलाके में निर्मित है। नगर पालिका गाजीपुर के अंर्तगत उर्दूबाजार स्थित चुंगीघर व मवेशीखाना, गोराबाजार व लंका पर स्थित चुंगीघर की सम्पत्ति करोड़ों में है। इस पर नगर पालिका के ही कर्मचारियों व अधिकारियों का कब्जा है, जो अतिक्रमण कर अपना नाम दर्ज कराने में लगे हैं। जिससे की करोड़ो का वारा-नियारा कर सकें। इस संदर्भ में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि इन भू-माफियाओं पर शासन की नजर है, शीघ्र ही इनके उपर एफआईआर कराकर उन्हे जेल भेजा जायेगा।