गाजीपुर : नौनिहालों की हत्या से मर्माहत अभिभावकों ने निकाला कैंडिल मार्च
गाजीपुर। गुरुग्राम में रेयान इंटर नेशनल स्कूल के छात्र प्रद्दुमन ठाकुर के निर्मम हत्या से मर्माहत जिला अभिभावक संघ ने रविवार को महुआबाग चौराहे से शांति मार्च निकाला। इस शांति मार्च में अभिभावक हाथों में जलती हुई मोमबत्ती लिये हुए थें।
इस संदर्भ में अभिभावक संघ के संयोजक सिद्धार्थ राय ने बताया कि निर्दोष बालक की आत्मा के शांति एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए यह प्रदर्शन किया गया है। उन्होने कहा कि दो दिनों के अंदर यह तीसरी घटना है। जिसमे विद्यार्थियों विशेष कर छोटे बच्चों के शील व जीवन पर विद्यालयों में हमला हुआ है। ऐसे में विद्यालयों में छोटे बच्चे कितने सुरक्षित है यह प्रश्न चिह्न लगा है।
शशिधर राय ने कहा कि सुरक्षा एंव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर भारी-भरकम फीस वसूलने वाले विद्यालय बच्चों के सुरक्षा प्रदान करने में फिसड्डी साबित हुए हैं। इस अवसर पर संतोष यादव, श्रीनिवास पांडेय, उपेंद्र राय, जयप्रकाश राय, काशीनाथ यादव, हरीओम, लालजी यादव, राजन यादव, राणाप्रताप सिंह, प्रेम सिंह, रविंद्र श्रीवास्तव, प्रतीक राय, प्रकाश चंद्र, विनित कुमार राय आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट विजयशंकर पांडेय व संचालन मारुति राय ने किया।