Today Breaking News

रंग लाई ओमप्रकाश सिंह की पहल, दिलदारनगर में फिर शुरू होगा भैंस का मेला

गाजीपुर। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की पहल रंग लाई। दिलदारनगर में दशकों पुराने पशु मेला में भैंस के मेला फिर शुरू होगा। जिला पंचायत ने शनिवार की शाम इसके लिए सुरेश कुशवाहा तथा रामसनेही कुशवाहा को इजाजत दे दी। अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा ने उन्हें अनुमति पत्र सौंपा। इस मौके पर पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह भी मौजूद रहे। 

मेला मालिकों ने उनका मुंह मीठा करा कर अपनी खुशी जताई। मन्नू सिंह ने कहा कि दशकों पुराने पशु मेला को भाजपा सरकार ने नाहक बंद करा दिया। इससे न सिर्फ जमानियां बल्कि गाजीपुर सहित आसपास के जिलों के पशु पालकों सहित मेला रोजगार पाने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो गए। उनका दर्द समझने वाला कोई नहीं था लेकिन पूर्व मंत्री उनकी मदद में आगे आए। जिला प्रशासन से लगायत हाईकोर्ट तक गए। 

मन्नू सिंह ने बताया कि गाय का मेला भी मानक के अभाव में फिलहाल शुरू नहीं हो रहा है लेकिन यह काम पूरा होते ही यह मेला भी चालू हो जाएगा। उन्होंने इसके लिए जिला पंचायत चेयरमैन आशा देवी, पार्टी विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव तथा एमएलसी विजय यादव के प्रति भी आभार जताया। मालूम हो कि प्रदेश में सत्ता संभालने के कुछ ही दिनों बाद भाजपा ने दिलदारनगर का मेला बंद करा दिया था। इसको लेकर जिला पंचायत की नई चेयरमैन आशा देवी से सपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह मिले थे।
'