गाजीपुर: अपनी मांगों को लेकर ईंट-भट्टा मालिकों ने दिया धरना
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश ईंट निर्माण समिति लखनऊ के आह्वान पर जिला इकाई गाजीपुर ने सरजू पांडेय पार्क में सोमवार को अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। धरना में भट्टा मालिकों ने कहा कि जीएसटी लागू होने से ईंट-भट्टा व्यवसाय समस्याओं के मकड़ जाल में फंस गया है। इसके पहले भी ईंट-भट्टा मालिकों के सामने कई समस्याएं थी जैसे एक मुश्त समाधान लागू करना, केंद्रीय प्रदूषण मंत्रालय द्वारा एनओसी प्रमाण पत्र से भट्टा व्यवसाय को मुक्त करना, ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ंजा निर्माण में सीसी रोड की जगह ईंट-भट्टे से निर्मित ईंट प्रयोग करना सुनिश्चित किया जाय। भट्टा मालिकों ने बताया कि र्इंट निर्माण में लागत बढ़ने से व्यवसाय को काफी नुकसान हो रहा है। बाजार में लाल बालू उपलब्ध न होने से ईंट बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। ईंट भट्टा मालिकों को अपना मांग पत्र एसडीएम सदर को सौंपा। धरने में रजनीकांत राय, लल्लन सिंह, श्याम नारायण सिंह, अशोक यादव, आशीफ, अमरजीत यादव, रिंकू राय, बबलू सिंह, अंजनी राय, रणजीत सिंह, सुधीर राय, रामबचन यादव आदि लोग मौजूद थे।