बेटी है परिवारों का मान-सम्मान- ज्योत्सना
गाजीपुर। पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति एवं लुदर्स कानवेंट स्कूल के तत्वावधान में शनिवार को बालिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विषय बेटी बचाओं, बेटी पढाओं था। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्योतसना निदेशिका नेहरु युवा केंद्र व विशिष्ट अतिथि विनिता सिंह रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर अलफोन्सा व संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश के कर-कमलो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ज्योतसना ने कहा कि बेटी मान-सम्मान है, दो कुलों का अभिमान है। भ्रूण हत्या रोकने के लिए लोगों को संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि विनिता सिंह ने बालिकाओं के शिक्षा को बढ़ाने व उनकी सम्मान की बात कही। कुमारी प्रियंका व कुमारी रीना ने अपने सफल जीवन अनुभवों से किशोरियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया। इस मौके पर स्वागत गीत, नृत्य, जागृति गीत, सामूहिक नृत्य व अन्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा किशोरियों का आत्म विश्वास बढाया। सभी किशोरियों ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं पर संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में फादर प्रेम, सुरेश, पंकज, शांति, बृजेश का सराहनीय योगदान रहा। संचालन कुमारी ज्योति व निधि ने किया। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर साधना ने किया।