Today Breaking News

गाजीपुर: शौचालय निर्माण के औचक निरीक्षण में प्रधानों को मिली फटकार

गाजीपुर/बाराचंवर। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत निर्मल गांव ताजपुर के शौचालय निर्माण का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय टीम द्धारा शनिवार को मौके पर पहुंचकर किया गया। 

जिससे पूरे गांव के लाभार्थियों में हडकंप मच गया। कार्य धीमी गति से होने पर टीम के सदस्यों ने ग्राम प्रधान और सचिव को जमकर फटकार लगाई। इस गांव में 844 शौचालय प्रस्तावित है लेकिन उसके सापेक्ष में केवल 89 शौचालय केवल निर्मित पाये गये। टीम के सस्दस्यों ने ग्राम प्रधान और सचिव को 15 दिन के अन्दर 100 प्रतिशत शौचालयों को बनाने हेतु निर्देश दिया। टीम फिर पिहूली ग्राम सभा में पहुंची। 

इस गांव में लाभार्थियों द्धारा शौचालय का निर्माण कराया गया था जिसका भौतिक सत्यापन हुआ। लाभार्थियों को तत्काल भुगतान करने को सचिव को कहे। टीम में जिला सलाहकार अभय गुप्ता एंव सौरभ रहे। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत नवीन कुमार सिहं, खण्ड प्रेरक वकील राम तथा पिहूली ग्राम सभा के ग्राम प्रधान वेद यादव मौजूद रहे।

'