Today Breaking News

सारी तैयारियां पूरी, वैष्णो देवी के लिए साप्ताहिक ट्रेन को गाजीपुर सिटी स्टेशन पर हरी झंडी दिखाएंगे मनोज सिन्हा

गाजीपुर। गाजीपुर सिटी स्टेशन वैष्णो देवी धाम के लिए चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के शुभारंभ की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ट्रेन को 20 सितंबर की सुबह सवा 11 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। उस कार्यक्रम में एमएलसी चेतनारायण सिंह, केदारनाथ सिंह, विजय यादव तथा विशाल सिंह चंचल सहित एमएलए डॉ.संगीता बलवंत को भी आमंत्रित किया गया। इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम एसपी त्रिवेदी, डीआरएम वाराणसी एसके झा सहित रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 

समारोह की भव्य तैयारी है। गाजीपुर के मानिंदजनों सहित राजनीतिक, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों को भी समारोह में बुलाया गया है। ट्रेन हरी झंडी दिखाने से कुछ घंटे पहले वाराणसी से सजधज कर सुबह साढ़े आठ बजे गाजीपुर स्टेशन पर आकर लग जाएगी। मजे की बात कि पहले ही दिन ट्रेन के एसी सहित द्वितीय तथा प्रथम श्रेणी के सभी शयनयान की सीटें बुक हो चुकी हैं।

मालूम हो कि कई दिनों पहले ही रेल राज्य मंत्री ने घोषणा की थी कि गाजीपुर सिटी स्टेशन से शारदीय नवरात्र के पहले दिन से मां वैष्णो देवी के लिए साप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ होगा। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी से हर शुक्रवार की सुबह सवा आठ बजे चलेगी। औड़िहार, सुल्तानपुर, जौनपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी स्टेशन से होते हुए दूसरे दिन दोपहर साढ़े 12 बजे कटरा पहुंचेगी जबकि कटरा से हर गुरुवार की सुबह 5.40 बजे उसी रास्ते से दूसरे दिन सुबह साढ़े छह बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर आएगी।

'