पं. दीनदयाल उपाध्याय ने गरीबों के लिए आजीवन किया संघर्ष- अलका राय
गाजीपुर। पं. दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान एवं नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर के समन्वयन से आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी/गोष्ठी का उद्घाटन मोहम्मदाबाद विकास खण्ड परिसर में धूम-धाम से किया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अलका राय द्वारा पं0 दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मंचासीन अतिथियो द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से मुहम्मदाबाद विकासखण्ड के विभिन्न गॉवों के 10 गरीब लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का स्वीकृति पत्र वितरित करने के उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय ने गरीबी का जीवन जिया था और उन्होने गरीबो के लिए जीवन भर कार्य किया। उनका ही विचार है सबका साथ, सबका विकास। हमारे प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि जिनके पास घर नही हैं उन्हे घर अवश्य मिले । साथ ही स्वच्छता भी जरूरी है। हमें पं. दीन दयाल जी के मार्ग पर चलना है। उनके कार्येा को पूरा करते हुए 2022 तक न्यू इण्डिया बनाना है। उन्होने उपस्थित ग्रामप्रधानों को निष्पक्षता के साथ कार्य करने के लिए कहा और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर जॉच कराकर कार्यवाही करने की हिदायत दी। जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पं0दीन दयाल उपाध्याय एकात्मवाद के प्रणेता एवं विश्वबंधुत्व के हिमायती थें। उन्होनें जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 1 लाख बीस हजार की धनराशि मंजूर किया जाता है। खुद परिवार के कार्य करने पर रूपये 16000.00 हजार मजदूरी के रूप मे और शौचालय मिलेगा। 25 वर्ग मीटर में आवास बनना चाहिए।
वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पं0 दीन दयाल भेद-भाव के विरोधी थे। राजेश राय बागी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पं0 दीन दयाल की सोच के अनुसार ही गरीबो के कल्याण की योजनाएं बनायी जा रही हैं। राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम वंचितों की मदद करके ही पं0 दीन दयाल उपाध्याय को वास्तविक श्रद्धांजलि दे सकते हैं। विजय शंकर राय ने कहा कि पं0 दीन दयाल का मानना था कि पार्टियों में लड़ाई वैचारिक होनी चाहिए, व्यक्तिगत नही। जब उन्नति कर चुके लोग गरीबो के हाथों को थाम कर आगे लाने का प्रयास करेगंे तभी इस देश से गरीबी खत्म होगी। उन्होने कहा कि आज अच्छे को अच्छा कहने की भारतीय परम्परा से हम दूर होते जा रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार की योजनाएॅ गरीबो तक पहुॅचाना मेरी प्राथमिकता है। जिन लाभार्थियों को आवास आदि नही मिल पाया है उनकी नई सूची बन रही है।
सबको लाभ मिलेगा। मुख्य अतिथि का स्वागत अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने किया और स्वागत भाषण ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मुहम्मदाबाद सुरेन्द्र सिंह एवं आभार सहायक लेखाकार विनय राय ने किया। अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी में विभागों की सहभागिता रही, जिसमें पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, कुष्ठ विभाग, , आशा ज्योति केन्द्र, श्रम विभाग, नशा मुक्ति अभियान एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग गाजीपुर आदि विभागो के स्टाल लगाये गये जिसमें उपस्थित लोगो द्वारा अच्छी जानकारी लाभार्थियों एवं जनता को दी गयी।
कार्यक्रम समापन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के लगाये गये स्टालो का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर सभी विभाग के प्रतिनिधि एवं सूचना विभाग के धनन्जय कुमार, आमिर अंसारी, संचालन नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य प्रशिक्षक नागेन्द्र कुमार सिंह, सीडीपीओ0 मोहम्मदाबाद, वरि0भाजपा नेता विनोद राय, विरेन्द्र राय, मण्डल अध्यक्ष सतीश राय, प्रधानगण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।