Today Breaking News

बच्चे का एडमिशन कराने आए युवक ने स्कूल प्रबंधक को मारी गोली

गाजीपुर में प्रधान प्रतिनिधि एवं एक निजी स्कूल के प्रबंधक को सोमवार को एडमिशन के काम से आए एक युवक ने गोली मार दी। गोली उनके बाएं पैर में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।

घटना स्थल पर विद्यालय कर्मचारियों की भीड़ लग गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रबंधक को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

हुरमुजपुर गांव के ग्राम प्रतिनिधि और एक निजी विद्यालय के प्रबंधक लालचंद्र चौहान (45) रोज की तरह विद्यालय पहुंचे। जैसे ही अपने कक्ष में पहुंचे वहां एक युवक पहले से बैठा था। जब प्रबंधक ने उससे बैठने का कारण पूूछा तो उसने बच्चे का एडमिशन कराने की बात कही।

इस पर प्रबंधक लिपिक के आने पर एडमिशन होने की बात कहकर जैसे ही अपनी कुर्सी की तरफ बढ़े ही थे। इसी दौरान युवक ने तमंचा निकालकर उनके पैर को निशाना बनाकर फायर झोंक दिया। इस घटना में दो गोली उनके बाएं पैर में जा लगी और वह गिरकर छटपटाने लगे।

गोली की आवाज सुनकर विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग घटना स्थल के पास पहुंचते तब तक युवक मौके से फरार हो गया। विद्यालय के कर्मचारियों ने इस घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सादात और बहरियाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सादात पुलिस विद्यालय कर्मचारियों की मदद से प्रबंधक को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर आए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बहरियाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।

इस संबंध में बहरियाबाद थानाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से मामले की पूछताछ के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वैसे पूरे घटना क्रम की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
'