एनएच 24 के गड्ढे में फंसा ट्रक व टैंकर

राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर गड्ढे इतने बड़े बड़े देखकर आवागमन करने वाले राहगीरों से लेकर वाहन चालक सोचकर घबराने लगे हैं। आयेदिन आवगमन कर रहे ट्रक गड्ढे में फंस जा रहे हैं। इसके बाद भी गड्ढों से मुक्ति दिलाने के लिए शासन स्तर से लेकर विभागीय सतर पर कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण एनएच 24 गड्ढायुक्त जानलेवा बन गया है। ताड़ीघाट सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गया है। इसके बाद भी भाजपा सरकार कार्यकाल को सफलता के रूप में देख रही है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरूईन मोड़ स्थित बजरंग कालोनी गली के सामने एनएच 24 पर गड्ढा इतना बड़ा और गहराई अधिक होने से अक्सर छोटे बड़े वाहनों का गुल्ला टूट जा रहा है। आस पास के ग्रामीणों सहित राहगीरों ने कहा कि जनता को गुमराह कर के भाजपा ने सरकार बनायी है। इस लिए योगी सरकार में समस्याओं का भण्डार लगा हुआ है। बद से बदतर राष्ट्रीय राजमार्ग इसकी गवाही दे रहा है। आखिर गड्ढायुक्त राष्ट्रीय राजमार्ग गड्ढामुक्त के लिए कार्रवाई कब होगी।