Today Breaking News

प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकों का रोका वेतन

सुहवल। ब्लाक अंतर्गत कालूपुर ग्राम पंचायत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गत सोमवार को बिना किसी अवकाश एवं बिना किसी पूर्व सूचना के पूरे दिन न खुलने पर स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत को जिलाधिकारी ने जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर उन्होंने प्रधानाध्यक सहित सभी पांच अध्यापकों को नोटिस जारी कर अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया हैै।

14 अगस्त को बिना किसी पूर्व सूचना के कालूपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के काफी देर तक न खुलने पर लोगों ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों संग जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर रेवतीपुर के खंड शिक्षाधिकारी प्रभाकर यादव मौके पर जांच के लिए साढ़े 11 बजे पहुंचे तो विद्यालय बिना अवकाश के बंद देखा। उन्होंने इस मामले में जब प्रधानाध्यापक से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

खंड शिक्षाधिकारी प्रभाकर यादव ने बीएसए अशोक कुमार यादव सहित जिलाधिकारी को पूरी रिपोर्ट सौंप दी। इस संबंध में रेवतीपुर के खंड शिक्षाधिकारी प्रभाकर यादव ने बताया कि उक्त तारीख को बिना अवकाश एवं बिना सूचना के कालूपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पूरे दिन न खुलने की जांच के बाद मामला सही पाया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी पांचों अध्यापकों को तात्कालिक प्रभाव से नोटिस जारी कर एक सप्ताह में इसका स्पष्टीकरण देने का सख्त निर्देश दिया गया है।
'