Today Breaking News

निकाला जुलूस, दिया धरना

 प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विकास भवन में शिक्षामित्रों का चल रहा धरना तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जबतक प्रदेश की सरकार शिक्षामित्रों को पूर्ण शिक्षक बनाने के संबंध में अध्यादेश जारी नहीं करती है। तब-तक धरना प्रदर्शन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। कहा कि 21 अगस्त को लखनऊ स्थित विधान सभा का घेराव करने के लिए सभी शिक्षामित्र 20 अगस्त को रवाना होंगे। इसी क्रम में  शिक्षामित्र संघ की ओर से बाइक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

धरने पर पहुंचे पूर्व  पर्यटन मंत्री ओम  प्रकाश सिंह ने शिक्षामित्रों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि हम शिक्षामित्रों की मांगो के समर्थन में हर तरह के संघर्ष को तैयार हैं । इसके लिए लाठी खानी पड़ी तो भी तो हम पीछे नहीं हटेंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश्‍ा सरकार तानाशाही पर उतारु है। शिक्ष्‍ाामित्रों पर ढाया जारहा कहर हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जरूरत पड़ी तो हम और बड़ा आंदोलन छेड़ेगें लेकिन अनयाय नहीं होने देंगे।  कहा कि 21 को विधान सभा का घेराव करने के साथ ही सरकार से पूर्ण शिक्षक का दर्जा की मांग की जाएगी। मांग माने जाने तक लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। शिक्षामित्रों ने धरना प्रारंभ करने से पहले सरस्वती वंदना के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रगान से किया गया।

जिलाध्यक्ष रामप्रताप यादव ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ नाइंसाफी कर रही है। कहा कि 17 वर्षो से बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षामित्र रहते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किए। किसी भी हाल में शिक्षक बनाकर न्याय प्रदान किया जाए। कहा कि अगर शिक्षामित्रों को शिक्षक का पूर्ण दर्जा नहीं दिया गया तो एकजुट होकर आंदोलन को तीव्र करते हुुए आर-पार का निर्णायक लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे। संरक्षक अशोक राय ने सभी शिक्षामित्रों से धैर्य बनाकर आंदोलन जारी रखने पर जोर दिया। इस मौके पर रामप्रताप यादव, अशोक राय, मंजय यादव, छोटे लाल, राजेश यादव, कैलाश यादव, अनंत सिंह, सुरेंद्र सिंह, डॉ. दुुुर्गेश सिंह, प्रमोद उपाध्याय आदि रहे।
'