Today Breaking News

कार्रवाई को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल

 कुछ दबंग अज्ञात लोग असलहा लिये बीते मंगलवार को गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी के कार्यालय में घुस गये और उनके साथ हाथापाई कर शौचालय का चेक काटने के लिए जबरदस्ती करने लगे। इसको लेकर ग्राम पंचायत संघ के कर्मचारियों में आक्रोश है। बुधवार को सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गये और इसकी उच्चाधिकारियों को दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएम ने रेवतीपुर थानाध्यक्ष को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मंगलवार की दोपहर को अचानक आधा दर्जन की संख्या में कुछ दंबग असहलों संग ब्लाक मुख्यालय के आफिस में घुस गये। रेवतीपुर गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ जोर जबरदस्ती करनी शुरू कर दिया। जबरिया असलहों के बल  शौचालय का चेक बना देने की धमकी देने लगे। यह देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पकडे़ जाने के डर से सभी भाग खडे़ हुये।

ब्लाक कर्मचारियों ने इसकी जानकारी देर शाम रेवतीपुर खण्ड विकास अधिकारी हरिनारायण को दी। कोई कार्यवाही न होता देख कर्मचारियों ने दंबगों खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को तालाबन्दी कर जिला मुख्यालय रवाना हो गये। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ मारपीट की जानकारी मिली है। इस मामले पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि रेवतीपुर पुलिस को आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है।
'