Today Breaking News

आमरण अनशन में तब्दील हुआ छात्रों का धरना

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से जारी छात्र नेताओं का धरना मांगों को अनसुना करने पर सोमवार को आमरण अनशन में तब्दील हो गया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष रमेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्राचार्य के हठवादी रवैया के चलते आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। मांगें पूरी होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि वह छात्रों की जायज मांगों को अनसुना कर रहे हैं। इसे छात्र किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। मांगें पूरी होने तक शांतिपूर्ण ढंग से छात्रों का अनशन जारी रहेगा। महामंत्री पिंटू यादव ने कहा कि महाविद्यालय में सुविधाओं का टोटा है। साफ-सफाई की समस्याएं झेलते हुए छात्र दूषित पानी पीने को विवश हैं। 

सुविधा के नाम पर छात्रों से पैसा तो लिया जाता है, लेकिन उन्हें सुविधा नहीं दी जाती है। छात्र नेता सिद्धांत सिंह करन ने कहा कि हमारी मांग छात्रहित में है। दूर-दराज से किसान, मजदूर का बेटा यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए आता है, लेकिन उनसे बेहिसाब फीस लेकर उनका शोषण किया जाता है। फीस के अभाव में कई छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाते हैं। छात्रों की इस गंभीर समस्या को किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हम लोग अंतिम दम तक कंधे से कंधा मिलाकर छात्र हित की लड़ाई लड़ेंगे। छात्र नेता गोविंद सिंह यादव ने कहा कि छात्रों की मांगें जायज हैं। आमरण अनशन पर बैठने वाले छात्रों नेताओं में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रणजीत सिंह यादव, गुड्डू, राजू लाल, दुर्गेश, प्रदीप, रविकांत, शशांक उपाध्याय, अतुल तिवारी, ओमप्रकाश, रवि, जितेंद्र आदि शामिल थे।
'