Today Breaking News

शिक्षामित्रों का बीएसए कार्यालय पर होगा धरना

 प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षामित्रों ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। प्रदेश शिक्षामित्र संघ व आदर्श समायोजित शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बुधवार को खजूरिया स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय पर हुई। जिसमें विकास भवन स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में दोनों संगठनों के जिलाध्यक्षों द्वारा शिक्षामित्रों को एकजुट करके संयुक्त मोर्चा का गठन करते हुए निर्णायक लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक शिक्षा मित्रों को शिक्षक का दर्जा नहीं दिया जाएगा, तब तक शिक्षामित्रों की लड़ाई जारी रहेगी। कहा कि यदि बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर तीन दिनों तक धरना देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर लखनऊ कूच किया जाएगा और वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। कहा कि शिक्षामित्रों की लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी। बैठक में अंबिका दूबे, अनन्त हिं, रामप्रताप यादव, अशोक राय, मारकंडेय राम, छोटेलाल, संजय राय, मंजय यादव, अमित यादव, विनोद सिंह, प्रीतम साहू, माया साहू, अरविन्द राय, रामानंद यादव, राजेश सिंह, सीमा राय, साधना, प्रियंका सिंह आदि मौजूद थे। 


'