गाजीपुर में किराना व्यवसायी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट
गाजीपुर जिले के धुवार्जुन गांव के पास सोमवार को दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे किराना व्यवसायी से 15 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद बदमाशों ने व्यवसायी को बाइक सहित नहर के किनारे ढकेल दिया और फरार हो गए।
व्यवसायी की सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित एसपी एवं आईजी वाराणसी दीपक रतन भी मौके पर पहुंच गए थे। भितरी गांव निवासी दीपक जायसवाल की गांव में ही किराना की दूकान और एकावस पट्टी में दाल की मिल है।
दीपक दिन में 11 बजे झोले में 15 लाख रुपये रखकर दाल मिल से धुवार्जुन स्थित यूनियन बैंक के लिए रवाना हुए। उनकी बाइक धुवार्जुन गांव के पास ही पहुंची थी कि पीछे से आ रहे दो बाइक पर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।
एक बदमाश ने व्यवसायी की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए झोला छीन लिया। दीपक की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए।
लूट की सूचना मिलते ही आईजी वाराणसी दीपक रतन और एसपी सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंचे और वारदात के बारे में जानकारी ली। इस बारे में आईजी वाराणसी दीपक रतन ने बताया कि घटना क्रम की बिंदुवार जांच चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।
व्यवसायी को बाइक सहित नहर में दिया धक्का
किराना व्यवसायी से रुपयों से भरा झोला लेकर दो बदमाश एक बाइक से फरार हो गए जबकि तमंचा लिया बदमाश दीपक की बाइक पर पीछे बैठ गया और घटना स्थल से करीब 400 मीटर दूर ले गया। यहां उतरने के बाद उसने दीपक को बाइक सहित नहर की तरफ ढकेल दिया और दूसरे साथी के साथ फरार हो गया।