पचास के ऊपर के कर्मचारियों की छंटनी मंशा कभी नहीं होगी पूरी
गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कोर कमेटी की बैठक विकास भवन स्थित कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को हुई। जिसमें 24 अगस्त को आयोजित अधिवेशन को कामयाब बनाने की अपील की गई। संयोजक दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरटीआई सभागार में होने वाले अधिवेशन के मुख्य अतिथि कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त समिति के अध्यक्ष बीपी मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, प्रांतीय महामंत्री अतुल मिश्रा एवं केके सचान अधिवेशन में भाग लेंगे।
बैैठक में संयोजक दयाशंकर राय ने कहा कि सरकार की मंशा 50 वर्ष के ऊपर के कर्मचारियों की छंटनी कभी भी पूर्ण नहीं होगी। कर्मचारियों की एकता के सामने सरकार को अध्यादेश वापस लेना पड़ेगा। राज्य सरकार को पांच सितंबर तक वार्ता कर कर्मचारी समस्याओं के निराकरण के लिए नोटिस दी जा चुकी है। पांच तक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो छह सितंबर को धरना देकर आंदोलन को धार दी जाएगी। कहा कि संविदा कर्मचारियों को नियमित कर सीधी भर्ती करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस अवसर पर संदीप शर्मा, बालेंद्र त्रिपाठी, संजय राय, आलोक राय, दिनेश यादव, रमेश प्रसाद, मुन्नालाल, दानिश आलम, अरुण कुमार, राजेश श्रीवास्तव, रमाकांत, प्रदीप सिंह तथा आलोक श्रीवास्तव उपस्थित थे। अध्यक्षता संरक्षक अरविंद कुमार राय ने की।