Today Breaking News

खुले में शौच किया तो खैर नहीं

गाजीपुर: अब खुले में शौच करने वालों की खैर नहीं है। तीन चेतावनी के बाद चौथी बार अगर खुले में शौच करते पाए गए तो नगरपालिका की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज में शनिवार को तीन दिवसीय समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें नगरपालिका अधिकारियों, कर्मियों सहित विभिन्न नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के मोहल्ले के लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह दस बजे हुई। इसमें लोगों को खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान से परिचित कराया गया। विभिन्न मोहल्लों से आए लोगों को प्रशिक्षण दिया गया कि वे छोटी-छोटी टीम बना लें और सुबह गंगा, रेलवे लाइनों के किनारे एवं विभिन्न मलिन बस्तियों में निकल जाएं और लोगों को खुले में शौच करने से रोकें। साथ ही अगर उनके घरों में शौचालय नहीं है तो बनवाने का आग्रह करें। इसके लिए नगरपालिका की ओर से सहायता राशि भी दी जा रही है। सदर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन दिन चलेगा। इसमें जिले को खुले में शौचमुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को खुले में शौच करने से रोकने का प्रयास करेंगी। इसके अलावा अगर कोई बार-बार पकड़ा जाता है तो पहली बार उनसे पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसके बावजूद पकड़े जाने पर जुर्माना राशि की रकम बढ़ा दी जाएगी। इसमें पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, सफाई निरीक्षक अभिषेक ¨सह राटौर, कर निरीक्षक विजय शंकर आदि थे।


'