साढ़े तीन करोड़ की लागत से हुए कार्यो का उद्घाटन
गाजीपुर: सोमवार को पूरे दिन रेल राज्यमंत्री जनता के कार्य के लिए समर्पित रहे सबसे पहले नवनिर्मित जिला महिला चिकित्सालय के सौ बेड के मैटरनिटी¨वग भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद वे तिरंगा यात्रा में शिरकत किए फिर कर्नल की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही गंगा पर बने पूल का नाम शहीद के नाम से जाना जाएगा इसकी घोषणा किए। सबसे अत में उन्होंने दुल्लहपुर में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन पर हुए कार्यों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। पूर्व की सरकार रेलवे में बहुत कम निवेश करती थी। हमारी सरकार रेलवे के विकास के लिए सवा लाख करोड़ रुपये निवेश करके रेलवे को सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया है। देवा गांव के स्वामी सहजानंद सरस्वती ने देश के किसानों को संगठित करने का काम किया था। उन्हीं के आदर्शों पर चलकर हमारी सरकार किसानों को और संगठित और मजबूत करने का प्रयास कर रही है। तीन करोड़ 20 लाख की लागत से स्थानीय रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया गया है जिसमें यात्रियों के लिए लाइट, प्लेटफार्म, ब्रेंच, विकलांगों के लिए रैंप, सुलभ शौचालय आदि शामिल है। स्थानीय लोगों ने यात्रियों के लिए प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग ना होने की शिकायत मंत्री से किया। उन्होंने जल्द ही इस सुविधा को मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेल के महाप्रबंधक सत्य प्रकाश द्विवेदी, मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार झा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजाराम ,अनिल कुमार पांडेय, प्रभुनाथ चौहान, राजेश सोनकर, जिलाध्यक्ष भानूप्रताप ¨सह, पप्पू ¨सह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता सत्य प्रकाश झा व संचालन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने किया।
अत्याधुनिक महिला अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज
रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को लगभग बीस करोड़ रुपये की लागत से बने इस अस्पताल में चिकित्सा की सारी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। श्री सिन्हा ने कहा कि सरकारी महिला चिकित्सालय में सामान्यतया गांव की और गरीब घरों की महिलाएं ही आती हैं। उनके प्रति हमारी संवेदना होनी चाहिए। भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत उच्च गुणवत्ता, आधुनिक तकनीकी औरे लिफ्ट युक्त निíमत इस अस्पताल की पूरी व्यवस्था निजी क्षेत्र की कंपनी एचएलएल द्वारा संचालित की जाएगी। आम जनता का सरकारी सहायता के तहत यहां मुफ्त इलाज होगा। इसमें आपरेशन थियेटर, आइसीयू,एनआइसीयू व अल्ट्रासाउंड सहित सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध होंगे। इस मौके पर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भानू प्रताप ¨सह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, सीएमओ डा. जीसी मौर्या, महिला अस्पताल की चिकित्साधीक्षक डा. विनीता जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल आदि सहित काफी संख्या में नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।
पूरे जिले में निकाली गई तिरंगा यात्रा
रेल राज्य व संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाला। जिला मुख्यालय पर सरयू पांडेय की प्रतिमा पर मनोज सिन्हा व सदर विधायक डा. संगीता बलवन्त और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर तिरंगा झंडा लहराते हुए मोटर सायकिल पर तिरंगा यात्रा की शुरूआत की।
यात्रा ओपियम फैक्ट्री गेट, महुआबाग होते हुए मिश्रबाजार तिराहे पर पहुंची। यहां मनोज सिन्हा तथा कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से लालदरवाजा, पंचरस्ता, प्रकाश टाकिज के रास्ते चीतनाथ, नखास, उर्दूबाजार, नबाबगंज होते हुए जमलापुर पहुंच कर सभा में परिर्वितत हो गयी। सभा को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में इस देश के असंख्य नौजवानों ने बलिदान दिया था।
यात्रा में सुनिल ¨सह, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, सरोज कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे।
मुहम्मदाबाद में विधायक अलका राय के नेतृत्व में शाहनिन्दा से शुरू हुई यात्रा आर्य समाज रोड, चौक, सदर रोड, हाटा रोड, यूसुफपुर बाजार, फाटक, यूसुफपुर गंज, नवापुरा मोड़, अकटहिया, पावर हाउस रोड, इलाहाबाद बैंक रोड से बाजार होते शहीद पार्क के पास पहुंचा। शहीद पार्क में पहुंचकर विधायक अलका राय ने शहीद डा.शिवपूजन राय व वंशनारायण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। दिलदारनगर : भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रेलवे फाटक से तिरंगा यात्रा निकाले जो पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुन: रामललीला मैदान पहुंचकर समापन हुआ।
जमानियां व बहादुरगंज में भी यात्रा तिरंगा निकाली गई। जिला महामंत्री श्याम राज तिवारी के नेतृत्व में कस्बा के पुरानी गंज, विजय राघव संगत कुटी से नगर के मुख्य मार्ग से होते स्थानीय मां चंडी धाम परिसर पहुंच कर सभा में परिर्वितत हो गई।
शहीद कर्नल के नाम से जाना जाएगा रेल सह रोड ब्रिज
रेवतीपुर : डेढ़गावां स्थित इंटर कालेज के बगल में शहीद कर्नल एमएन राय की मूíत का अनावरण केंद्रीय रेल राज्य व संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने सोमवार को किया। सैन्य अधिकारियों व मंत्री ने उनकी मूíत पर पुष्प चक्र अíपत किया। इस दौरान शहीद को सलामी दी गई। शहीद की पत्नी प्रियंका राय, पुत्र आदित्य व पुत्री ऋचा व माता दुलेश्वरी देवी सहित वहां उपस्थित लोगों की आखें नम हो गईं।
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह शहीदों की धरती है। देश विरोधी ताकतों का मुंहतोड़ जबाब देने में हम पूरी तरह से सक्षम हैं। पड़ोसी देश हमारे धैर्य की परीक्षा न लें। ताड़ीघाट- मऊ रेल खंड में गंगा नदी पर बनने वाले रेल सह रोड ब्रिज का नामकरण शहीद कर्नल एमएन राय के नाम पर होगा। कहा कि उनकी जितनी वीरगाथा की चर्चा की जाए कम है। सरकार देश विरोधी ताकतों के हर मंसूबे को नाकामयाब करके रहेगी। सेना के जवानों की बदौलत ही आज हम चैन की नींद सो रहे हैं। इस मौके पर 39 जीटीसी वाराणसी के ब्रिगेडियर एसए रहमान, सांसद भरत ¨सह, विधायक अलका राय, सुनीता ¨सह, शहीद कर्नल के भाई डीआईजी य¨तद्र नाथ राय, कर्नल डीएन राय, उपजिलाधिकारी एसपी मिश्रा, ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामनगीना राय, सूबेदार मेजर रमेश थापा आदि मौजूद थे। अध्यक्षता डा. मधुसूदन शर्मा व संचालन डा. व्यासमुनी राय ने किया।
By, Ghazipur News