पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत
नारीपचदेवरा स्थित एक स्कूल में गुरुवार को आर्मी के पूर्व कैप्टन रामधार यादव ने आम, नीम तथा ग्राम प्रधान शिवप्रसाद यादव ने आवला, पीपल, सागौन का दर्जनों पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व कैप्टन रामधार यादव ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिन व अपने पूर्वजों की पुण्य तिथि पर पौधा लगाकर उसकी रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए । पेड़ पौधो से हमें कहा एक तरफ शुद्ध हवा मिलती है। दूसरी तरफ औषधि व इमारती लकड़ी मिलती है।
ग्राम प्रधान शिवप्रसाद यादव ने कहा कि गांव की खाली भूमि, सार्वजनिक स्थानों तथा सड़को के किनारे पेङ पौधे लगाकर उसके रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। यह एक पुनीत कार्य है। इसके लिए अभियान चलाकर पौधारोपण करे। पर्यावरण प्रदूषण रोकने में वृक्ष अहम भूमिका का निर्वाह करते है। पौधे लगाने का इस समय सबसे उपयुक्त समय है। इस मौके पर दर्जनों पौधे लगाकर रक्षा करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विपिन श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, यतेन्द पान्डेय, शिप्रा, सुसुम, रीति, प्रियंका, सुमन, संतोष, वरुण आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे। मलसा संवाद के अनुसार इंटर कालेज बेटावर के प्रांगण में प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार राय व विद्यालय के प्रबंधक रामबहादुर राय ने 50 फलदार पौधे लगाए। वृक्ष की महत्ता पर बोलते हुए प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार राय ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है। जैसे जल जीवन के लिए उपयोगी है। उसी प्रकार वृक्ष भी हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। वृक्ष की रक्षा अपने पुत्र के समान करना चाहिए। धरती पर जब तक हरियाली रहेगी। तभी तक जीव को नया जीवन प्रदान होता रहेगा। जिस दिन से धरती से हरियाली गई। जीव का उसी दिन से भी समापन शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर उमेश कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, बृजेश सिंह, अजय तिवारी, राजेश पाल, विशाल कुशवाहा, मुरली राम, दिनेश सिंह, बालकृष्ण राय इत्यादि मौजूद रहे।