सांसद आदर्श गांव करहियां में बनेगा ‘नंदघर’
भदौरा। सांसद आदर्श गांव करहियां में बुधवार को महिंद्रा फाइनेंस ने अपने सामाजिक दायित्व योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया। उसमें सैकड़ों ग्रामीणों का परीक्षण किया गया। जरूरी दवा उपलब्ध कराई गईं। शिविर का उद्घाटन कंपनी के मैनेजर अंकित त्रिपाठी ने फीता काट कर किया। उसके पूर्व ग्राम प्रधान शिवशंकर सिंह ने सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए विधिवति भूमि पूजन किया। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव सिद्धार्थ राय ने बताया कि गांव में ऐसे दो सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण होगा।
एक शौचालय के निर्माण में 25 लाख रुपये की लागत आएगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नंदघर का भी शीघ्र शिलान्यास होगा। यह घर आंगनबाड़ी केंद्र का परिस्कृत रूप होगा। इसका निर्माण तथा संचालन मेंदाता अपने सामाजिक दायित्व योजना के तहत करेगा। इसके अलावा गांव में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित विभाग कैंप लगाएंगे। कार्यक्रम में नीरज सिंह, बीनू सिंह, मकसूदन सिंह, उपेंद्र सिंह, अमित सिंह, उमाशंकर राम, प्रेम राजभर, महेंद्र सिंह, बीरबहादुर सिंह, रामप्रवेश सिंह, राजू सिंह, राहुल खरवार, शुभम सिंह, शंभू राजभर, शंभू वर्मा, कृष्णा वर्मा, संजय शर्मा, धनंजय उपाध्याय आदि शामिल थे।