Today Breaking News

उत्कल ट्रेन हादसा : मृतक के आश्रितों को मिलेगी 5.5 लाख की सहायता, सरकार ने किया ऐलान

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को केंद्र की ओर से 3.5 लाख की सहायता दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा। दोनों सरकारें की ओर से घायलों को 50 हजार की सहायता दी जाएगी।

सीएम योगी ने दो मंत्रियों सतीश महाना और सुरेश राणा को दुर्घटनास्‍थल पर भेज दिया गया है। इसके पहले एडीजी एलओ आनंद कुमार के निर्देश पर यूपी एटीएस की टीम को डीएसपी अनूप सिंह के नेतृत्व में दुर्घटनास्‍थल पर भेज दिया गया था।

गौरतलब है कि पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की शाम करीब 5.40 बजे मुजफ्फरनगर के खतौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसकी 14 बोगियां पटरी से उतर गईं। इसमें 23 लोगों की मौत हो गई और 81  से अधिक लोग घायल हो गए।
'